मेजबान भारत की लड़कियों की दक्षिण एषिया में बादशाहत बरकरार नेपाल उपविजेता

बांग्लादेश को तीसरा स्थान पांचवीं दक्षिण एशियाई महिला हैण्डबॉल चैंपियनषिप लखनऊ। मेजबान भारत की लड़कियों ने पांचवीं दक्षिण एशियाई महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करके देश का परचम लहरा दिया। वहीं तालिका में दूसरे स्थान पर रही नेपाल की टीम उपविजेता बनी। वहीं बांग्लादेश की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में भारत की टीम ने चार मैचोें में चार जीत के साथ आठ अंक के सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस तरह पिछले संस्करण की विजेता मेजबान भारत ने अपने खिताब की भी रक्षा की। वहीं नेपाल की टीम चार मैचों में तीन जीत व एक हार के बाद छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही और टीम को इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनीं। बांग्लादेश की टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार प्रदर्शन किया।वहीं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम के चार मैचों में दो जीत व एक हार के साथ चार अंक रहे। अफगानिस्तान की टीम चार मैचों में एक जीत के साथ दो अंक जुटाकर चौथे स्थान पर रहीं जबकि टूर्नामेंट में भूटान की टीम चार मैचों में बिना किसी जीत के तालिका में निचले पायदान पर रही। मेजबान भारत की टीम ने आज अफगानिस्तान व बांग्लादेश के खिलापफ अपने दोनों मैच जीते। टीम की जीत में राजवंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीते। भारत ने अंतिम मैच में बांग्लादेश की टीम को 27-10 गोल से हराया। भारतीय लड़कियों ने हॉफ टाइम तक दबदबा बनाते हुए ताबड़तोड़ 15 गोल दागे जबकि बांग्लादेश की टीम एक गोल ही कर सकी। भारत की जीत मे राजवंत व रिम्पी ने सर्वाधिक पांच-पांच गोल का योगदान करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की जबकि स्वर्णिमा ने तीन अंक जुटाए। बांग्लादेश से एम.रूबीना ने चार, सूमी ने तीन व एम.शिल्पी ने दो गोल जुटाए। इससे पहले भारत ने सुबह खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 24-9 गोल से मात दी। हॉफ टाइम में भारत ने 13-4 गोल से बढ़त बना ली। भारत की जीत में सृष्टि व ज्योति ने सर्वाधिक पांच-पांच गोल दागे जबकि राजवंत ने दो गोल किए। अफगानिस्तान से हुमैरा ने चार, लीदा ने तीन व शबनम ने एक गोल किया। वहीं एक अन्य मैच में नेपाल ने भूटान को 28-3 गोल से हराया। हॉफ टाइम तक नेप

You may have missed