एल डी ए ने पम्मू का अवैध निर्माण को किया सील

अरुण कुमार यादव
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में सैयद महमूदुर्रहमान उर्फ पम्मू पुत्र स्व0 सैय्यद सुहैब अहमद एवं फरहान (मैनेजर) द्वारा गुडबेकरी के सामने, करामत मार्केट काम्प्लेक्स निकट-निशातगंज चैराहा, निशातगंज, लखनऊ पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किये जाने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत वाद संख्या-13/2021 योजित किया गया था। जिसके क्रम में विहित प्राधिकारी द्वारा निर्गत आदेश दिनांक-21 जनवरी, 2021 के अनुपालन में उक्त अवैध निर्माण को अधिशासी अभियन्ता (प्रवर्तन, जोन-5) के0के0 बंसला के नेतृत्व में संबंधित सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता के साथ प्राधिकरण पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता सील किया गया।