डिजीटल इंडिया को डाकघर ने वन स्टाप संेटर में तब्दील किया- विनीत पाण्डेय

पूरी दुनिया जब घबराकर घर में दुबक गयी थी उस वक्त डाक बाबू अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थें। हम उस कठीन दौर से निकल रहें है, इस लिए अपनी जिम्मेदारी और ज्यादा मजबूती के सदा निभाना पढ़ेगा। यह बात “डाक सेवा अवार्ड-2020” सम्मान समारोह में सम्मानित करतें हुए (डाक),महानिदेशक विनीत पाण्डेय ने लखनऊ जी.पी.ओ. के प्रांगण में कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें उत्तर प्रदेश परिमण्डल लखनऊ चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जिनको सम्मान मिला है और जिनको नही मिला है इसका मतलब यें नहीं है कि वे काम नहीं करते बल्कि उनके काम भी महात्वपूर्ण है
मौके पर विभिन्न डाक परिक्षेत्रों से आये पोस्टमास्टर जनरल, निदेशक डाक सेवायें (मु0) उत्तर प्रदेश परिमण्डल, सतर्कता अधिकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल, प्रवर अधीक्षक डाकघर, लखनऊ मण्डल एवं चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ मौजूद रहें।