विधानसभा में खाद्य सामग्री में थूक व अन्य अपशिष्ट पदार्थ मिलाने का मामला उठाया

एनी टाइम न्यूज । संवाददाता
मेरठ। विधायक सोमेंद्र ने विस में उठाया खाना दूषित करने का प्रकरण
विधायक डा. सोमेद्र तोमर ने गुरुवार को विधानसभा में शादी समारोह में खाद सामग्री मे थूक व अन्य अपशिष्ट पदार्थ मिलाने का मामला उठाया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मात्र औपचारिक कार्रवाई की गई है। जबकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाने अति आवश्यक है उन्होंने वर्ष 2019 में रुड़की रोड पर बिरयानी में पेशाब मिलाने की घटना का भी उल्लेख किय उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की मोहिद्दीनपुर खरखौदा रेलवे लाइन पर उपरिगामी सेतु का जल्दी निर्माण,गगोल तीर्थ से वाया गगोल.गोठरा दिल्ली हापुड बाईपास मार्ग. ग्राम नंगला जमालपुर रजवाहे पट़री से वाया भूडबराल मोहिउद्दीन खरखौदा मार्ग की पुनः निर्माण की मांग की। वहीं बिजली बंबा बाईपास से गगोल तक मार्ग.छज्जपुर से उपलेहड़ा होते हुए भूड बराल तक मार्ग एवं जुर्रानपुर फाटक से नरहाडा होते हुए फफूंडा तक मार्क के निर्माण करने की मांग की