पुलिस कस्टडी से भागा सरधना गैंगरेप का मुख्यआरोपी, मुठभेड़ में घायल

सिकन्दर (ब्यूरो चीफ)
मेरठ । के सरधना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी लखन न्यायालय लाते समय पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। पुलिस के द्वारा जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस पर ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस की फायरिंग में लखन के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवीं क्लास की छात्रा के साथ 4 दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके लड़की ने जहर खाकर जान दे दी थी। पुलिस ने मुख्यारोपी लखन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी लखन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। जिसमे पुलिस ने मुठभेड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।