पीएनबी के ग्राहकों के लिए नये साल का तोहफा
नए साल के उपलक्ष्य पर पंजाब नैशनल बैंक अपने ऋण आवेदनकर्ताओ के लिए अच्छी खबर ले कर आया है | बैंक ने 01.01.2022 से ले कर 31.03.2022 तक सभी रिटेल लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज एवेम डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है | इस प्रकार ग्राहकों को लोन प्रक्रिया पर आने वाले खर्च में लगभग 12 से 15 हज़ार तक लाभ प्राप्त होगा | पंजाब नैशनल बैंक के महा प्रबंधक श्री संजय गुप्ता ने ये सूचित किया है की रिटेल लोन्स जैसे कार लोन, हाउसिंग लोन, शिक्षा लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन एवेम गोल्ड लोन पर लगने वाले सभी प्रकार के चार्ज 31.03.2022 तक पूरी तरह से ख़त्म कर दिए गए है | इसके साथ ही कार लोन और हाउसिंग लोन में बैंक ने ब्याज दरो में भारी कटौती की है | कार लोन में बैंक की ब्याज दर 6.75% से शुरू होती है | साथ ही साथ हाउसिंग लोन में ब्याज दर 6.5% से शुरू होती है | ब्याज दर आपके CIBIL स्कोर पर आधारित है | साथ ही साथ यदि ग्राहक डिजिटल मोड से आवेदन करते है तो उनको 0.10% की छुट का प्रावधान है|