बसपा पूर्ण बहुमंत के साथ सरकार बना रही है- अमलान विश्वास

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विवेकानंद फाउंडेशन
बसपा शासन काल का इतिहास हमेशा से सभी राजनीतिक पार्टीयों की मुकाबलें सबसे साफ सुथरा और जनता प्रिय रहा है 17 सालों के बाद एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बना रही है क्योंकि उस वक्त भी बहुजन समाज पार्टी को 30 सीटे जीती दिखाई जा रही थी उस वक्त भी बहुजन समाज पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। यह बात प्रेसवार्ता के दौरान विवेकानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष अमलान विश्वास ने लखनऊ के पांच सितारा होटल में कही ।
उन्होंने कहा कि
कुछ राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता हासिल करने के लिए जाति और धर्म के नाम पर राजनीतिक खेल खेलना शुरू कर दिया है। राजनीतिक लाभ के लिए वेबेईमानी से आम जनता को गुमराह कर रहे हैं और साम्प्रदायिकता का इस्तेमाल भी उन्हें गुमराह करने के लिए कर रहे हैं। किसी भी तरह सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और सपा जैसे राजनीतिक दल उत्तरप्रदेश के गौरव से समझौता करने को तैयार हैं।ऐसे में विवेकानंदफाउंडेशन ने लोगों को जगाकर, उनका नेतृत्व करने का फैसला किया है।
हम हर आम आदमी को उत्तर प्रदेश के वास्तविक मूल्यों और सम्मान की रक्षा करने और उनकी पहचान और स्वाभिमान को बचाने के लिए शिक्षित करना चाहते हैं।
अमलान विश्वास ने कहा कि राज्य के मतदाताओं को ऐसे राजनीतिक दलों से सावधान रहना होगा, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए जाति और धर्म के गलत हथकंडे अपना रहे हैं. जो पार्टी हमारे किसानों को श्आतंकवादीश् कह सकती है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।जिस देश में हम ष्जय जवान जय किसानष् के नारे में विश्वास करते हैं, उस देश में भाजपा के शासन में कई किसानों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
सीमा पर घुस पैठ के पीछे कौन है, यह तो भाजपा ही स्पष्ट कर सकती है, जबकि सेना देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
विवेकानंद फाउंडेशन ऐसी ताकतों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो किमती जानों को मौत के घाट उतार कर सत्ता हासिल करने पर आमादा हैं। फाउंडेशन आम जनता से अपील करता है कि उत्तरप्रदेश के गौरव की रक्षा करने वाले