निर्यातक ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से देश-विदेश में उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान दिलायी-संजय कुमार गुप्ता
बांग्लादेश स्थित बैंक यदि कोई लेटर ऑफ क्रेडिट इशू करता है तो पीएनबी ऐसे बिल्स का निस्तारण तुरंत करता
सूफिया हिंदी
प्रदेश के आर्थिक विकास में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम का महत्वपूर्ण योगदान सर्वविदित है। हमारे निर्यातक बंधुओ ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से देश-विदेश में राज्य को विशिष्ट पहचान दिलायी है। यंे बातंे आयातक-निर्यातक बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के लखनऊ अंचल प्रमुख संजय गुप्ता ने लखनऊ के निजी होटल में कही।
उन्होंने कहा कि बैंक प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए कृत संकल्प है तथा आयातक-निर्यातक बंधुओ को उनके व्यापार की प्रगति मे बैंक के साझीदार है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन परिषद के उपायुक्त उमेश चंद्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों के विकास के लिए, व्यापार को सरल और सुगम बनाने निरंतर प्रयासरत है ।
लखनऊ मण्डल के मण्डल प्रमुख पवन सिंह ने सभी अतिथियों को बैंक के उत्पाद उपास के विषय में जागरूक करते हुये बताया की बांग्लादेश स्थित बैंक यदि कोई लेटर ऑफ क्रेडिट इशू करता है तो पीएनबी द्वारा ऐसे बिल्स का निस्तारण तुरंत ही किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से आए हुए उपमहाप्रबंधक बद्री विशाल सिंह, एलसीबी शाखा प्रमुख धवन, तथा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।