लाइवलीहुड प्रोजेक्ट ने अति गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा को दी-संयुक्ता भाटिया

पूजा श्रीवास्तव
अति गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय समावेश, सामाजिक सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन के लिए सिलाई मशीन, रिक्शा, ठेला दिया गया वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें और कोरोना काल की विभीषिका से निकल कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ सकें। यें बाते आजीविका सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिय ने राजधानी के एक निजी होटल में कही।
उन्होंने कहा कि लाइवलीहुड प्रोजेक्ट द्वारा यह प्रोग्राम कोविड महामारी के दौरान लाया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि इस जीविकापार्जन प्रोग्राम के दौरान करीब 472 लोगो को सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम के 4 मुख्य स्तंभों सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय समावेश, सामाजिक सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन के आधार पर उन्हें स्नातक किया गया है।
कार्यक्रम प्रबंधक – समर पारकर ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य महामारी काल में जिन परिवारों की रोजीरोटी छिन गई थीं वर्ल्ड विजन कार्य क्षेत्र में रह रहे है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा में जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी गरीबी को दूर करना और उन्हें आर्थिक दृष्टि से सुद्रण बनाना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – संयुक्ता भाटिया (महापौर लखनऊ) एवं रंजीत सिंह (पूर्व पार्षद डालीगंज) सीनियर मैनेजर- धर्मेन्द्र कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक-समर पारकर,
वर्ल्ड विजन टीम से विशाल सिंह, अरविंदर कौर, जीनामोल जोसेफ, रविंदर भारती, कुलदीप राज, शिवा कुमार (लाइवलीहुड फैसिलिटेटर ) कार्यक्रम सहयोगी – सत्य प्रकाश, राहुल, आसिफ, निखिल, विजय, अंकित मौजूद रहे।