अत्याचार से अपना अस्तित्व ढूंढती बेटियों के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स स्वालंबन की नई राहें बनेगा- बेबी रानी मोर्या

घरेलू हिंसा जो महिलाएं पुरुषों के अत्याचार से अपना अस्तित्व ढूंढती है उनके लिए ब्यूटीशियन का कोर्स स्वालंबन की नई राहें बनेगा क्योंकि जिस तरह हमारी बेटियां सहते जाओ सहते जाओ भावना पर काम करती हैं वह हकीकत में अत्याचार को बढावा देने का काम करता है। यें बातें ब्यूटी केयर पार्लर प्रशिक्षण का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्या ने राज नारायण लोक बंधु, संयुक्त चिकित्सालय, आशियाना लखनऊ में कही।
राज नारायण लोक बंधु, संयुक्त चिकित्सालय में बच्चों के वार्ड और बेटियों के साथ केक कटिंग करते एवं तोहफे देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच को बदलना होगा क्योंकि बेटियां आज बेटों से ज्यादा लायक बन कर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों के पैदा होने पर अब खुशिया मनाने का दौर शुरु हो गया है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मनीषा सिंह ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हम जागरूकत के कार्यक्रमों को करते है ताकि महिलाओं को अपने हक की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां हो ।
इस मौके पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के उपनिदेशक प्रवीन त्रिपाठ ने कहा कि हम शोषित एवं वंचित महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उनको मुख्यधारा में जोडने का काम करते हैं उनके लिए बाजार की व्यवस्था भी करते हैं
जिला प्रोबेशन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि वन स्टॉप पर बालिकाओं एवं महिलाओं से जुडे मुद्दों की जागरूकता फैलाते हैं साथ ही उनसे जुडे मुद्दों को कानूनी रूप से भी मदद करने का काम करते है।