करीगरों और बैंकिंग संस्थानों के बीच संवाद

चिकनकारी एंब्रॉयडरी एंड स्टिचिंग क्लस्टर चिनहट लखनऊ में सॉफ्ट इंटरवेंशन के तहत बैंकर्स के साथ इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 80 कारीगरों ने भाग लिया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से उपायुक्त सुखराज बंधु ने स्वयं सहजता समूह की महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा उनका निवारण दिया साथ ही हमारे कार्यों को सराहा ।
बैंक अतिथिगणों ने कारीगरों को बैंकिंग कार्यों के बारे में बताया जैसे की बैंक खाता संचालन , एटीएम कार्ड जानकारी, बीमा योजना , लोन एवं ब्याज के बारे में, सामूहिक बचत खाता और उसके संचालन के विभिन्न विवरण दिए गए।
बुनियादी वित्त प्रबंधन और बैंकिंग मानदंडों पर विस्तार से बताया गया। जिसमे केनरा बैंक शाखा गोयला, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा फैजाबाद रोड,आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड शाखा चिनहट , आर्यावर्त बैंक शाखा चिनहट सामिल हुए । कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ से सहायक निदेशक गौरव कुमार ने महिलाओं को हस्तशिल्पी कार्ड का वेरिफिकेशन,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वन डिस्ट्रक वन प्रोडक्ट योजना की जानकारी दी ।
संस्था अध्यक्ष अफसाना ने स्फूर्ति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं उनसे होने वाले लाभों को जानकारी दी और सॉफ्ट स्किल कार्यक्रमों के द्वारा कैसे वो अपनी कार्यक्षमता को कैसे निखर सकती है के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
अन्य अतिथिगणों में अफसाना खान जी क्रियान्वयन संस्था से ,रंजीता गौतम (क्लस्टर सीईओ), अफनान खान सीएफसी सुपरवाइजर , दुर्गेश प्रताप सिंह , मार्केटिंग सुपरवाइजर ,परवीन फातिमा , ट्रेनर सामिल रहें ।